गाजीपुर : आर्थिक कमजोर बेटी की शादी का सामाजिक संगठन ने उठाया बीड़ा, की मदद
गाजीपुर। क्षेत्र के पहेतियां स्थित खेभाजीतपुर गांव निवासिनी आर्थिक रूप से कमजोर बेटी की शादी का जिम्मा सामाजिक संस्था ने उठाया है, जिसके चलते उसकी खूब सराहना हो रही है। गांव निवासिनी आर्थिक रूप से कमजोर युवती की शादी आगामी 10 दिसंबर को तय है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शादी में काफी समस्याएं आ खड़ी हुईं। इस बात की जानकारी मिलने पर ज्योति फाउंडेशन आगे आया। अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सहयोग प्रदान किया और संबल दिया कि किसी प्रकार परेशानी होने पर सभी लोग परिवार के साथ खड़े रहेंगे।