सिधौना : तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो घायल, एक गंभीर





सिधौना। क्षेत्र के कैथी स्थित टोल प्लाजा के पूर्व तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अधेड़ व युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एनएचएआई के एंबुलेंस से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से एक को रेफर कर दिया गया। वाराणसी के चौबेपुर स्थित गौरा कलां निवासी 52 वर्षीय रामाशीष पांडेय पुत्र सूबेदार पांडेय अपने गांव के दामाद व चंदौली के ससवल निवासी 22 वर्षीय अनिल राम पुत्र हीरा राम के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। अनिल ने छककर शराब पी थी। इस बीच टोल प्लाजा के पहले ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां से अधेड़ को रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आर्थिक कमजोर बेटी की शादी का सामाजिक संगठन ने उठाया बीड़ा, की मदद
गाजीपुर : जिले में आवारा गोवंशों के संरक्षण का डीएम ने दिया निर्देश, आवारा गोवंश न होने का प्रमाणपत्र देंगे सभी बीडीओ >>