नंदगंज : आगे निकलने की होड़ में टोटो चालक ने तोड़ दिया क्रॉसिंग का फाटक
नंदगंज। थानाक्षेत्र के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के फाटक के बूम को भागने के चक्कर में टोटो ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद भी टोटो चालक ने मौके से भागने का असफल प्रयास किया। इधर फाटक टूटा देखकर आनन-फानन में गेटमैन ने अन्य संसाधन से गेट बंद करके ट्रेन का परिचालन कराया। वाराणसी-बलिया रेलखंड के नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को ट्रेन के आने की सूचना पर गेटमैन रेलवे फाटक को बंद कर रहा था। इसी दौरान निकलने की होड़ में एक टोटो चालक बूम को टक्कर मारते हुए निकलने लगा। जिससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। फाटक पर तैनात रेल कर्मचारी ने टोटो चालक को दबोच लिया तथा स्टेशन अधीक्षक समेत रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे रेल कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए। खबर लिखे जाने तक बूम को ठीक नहीं किया जा सका था। फाटक टूटने के बाद रोडवेज व स्कूली बसों को हाइवे से गुजारा गया। इस बाबत औड़िहार आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए टोटो चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।