बिरनो : ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह पर टूट पड़ा दुःखों का पहाड़, महज 17 साल के इकलौते पुत्र का हुआ निधन, शोक की लहर





बिरनो। भाजपा के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह को बड़ा शोक हुआ है। उनके महज 17 साल के इकलौते पुत्र की असामयिक मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। ब्लॉक प्रमुख की शादी के बाद उनका 17 साल का मानस सिंह इकलौता पुत्र था। वो अचानक बीमार हुआ तो परिजन उसे लेकर इलाज के लिए वाराणसी गए लेकिन वहां हृदयगति रुकने से उसका निधन हो गया। इस बात की सूचना मिलते ही पार्टी में जहां शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए वाराणसी से शव लेकर सकलेनाबाद स्थित आवास पर पहुंचे। जिसके बाद वहां भाजपा नेताओं समेत जनप्रतिनिधियों, सगे-संबंधियों व क्षेत्रीय लोग शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की। इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह, भानुप्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ प्रदीप पाठक, संकठा प्रसाद मिश्र, शशिकान्त शर्मा, अनिल राजभर, योगेश सिंह, मन्नू राजभर, अभिमन्यु सिंह, लल्लन सिंह, अभय सिंह, साधना राय, किरन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : दूसरे की विवाहिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी दानिश गिरफ्तार, गया जेल
नंदगंज : आगे निकलने की होड़ में टोटो चालक ने तोड़ दिया क्रॉसिंग का फाटक >>