गाजीपुर : दूसरे की विवाहिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी दानिश गिरफ्तार, गया जेल
गाजीपुर। शादी का झांसा देकर विवाहिता संग दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया। गोराबाजार के पानी टंकी निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र अनिउल्लाह ने अपने ही मुहल्ले की एक विवाहिता महिला को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। बाद में जब विवाहिता ने प्रेमी दानिश से शादी की बात की तो वो मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लंका के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाई। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज