सिधौना : भूमिहीन किसानों ने कृषि पट्टे की जमीन को दबंगों के कब्जे से खाली कराने के लिए ठीक 13 साल बाद मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई गुहार





सिधौना। क्षेत्र के पाखीपुर उर्फ उचौरी मंझौली के ग्रामीणों ने कृषि पट्टा होने के ठीक 13 साल के बाद मुख्यमंत्री से गोरखपुर में मिलकर उन्हें पत्र सौंपा और उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। पीड़ित रामचरन राम, टूडी, बुधिया, गुजराती, बाबूराम, भूमिदेई, कलपत्ती, एकला, सजई, रमाशंकर, इंद्रा, हरिशंकर, अनीता, शुभावती, कुसुम, पुष्पा, सूबेदार आदि बीते 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें अपनी गुहार सुनाने के लिए गोरखपुर में जनता दरबार में पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्र देकर बताया कि ठीक 13 साल पहले 4 दिसंबर 2011 को भूमिहीन किसान होने के चलते तत्कालीन एसडीओ द्वारा गाटा संख्या 29 में कृषि पट्टा आवंटित किया गया था। लेकिन उक्त जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसके चलते हमें आज तक उस पर कब्जा नहीं मिल सका और नही उक्त जमीन हमारे किसी काम आ सकी। बताया कि लेखपाल मौके पर जब जमीन की नापी करने जाते हैं तो दबंग उसे नापने भी नहीं देते और आरोप लगाया कि लेखपाल भी धन लेकर चले जाते हैं। जिससे सरकार की मंशा विफल होने के साथ ही हमारे साथ भी अन्याय हो रहा है। इसके लिए डीएम, एसडीएम से लगायत कई जगह गुहार लगाई गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरकार मुख्यमंत्री को पत्र देकर गुहार लगाई गई। मांग किया कि उक्त जमीन पर कब्जा दिलाया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : बच्ची को दुकान में बुलाकर दुकानदार ने किया दुष्कर्म, फिर बांधा और ड्रम में बंदकर गिरा दिया शटर, धार्मिक तनाव की आशंका से पुलिस अलर्ट
गाजीपुर : दूसरे की विवाहिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी दानिश गिरफ्तार, गया जेल >>