नोनहरा : बच्ची को दुकान में बुलाकर दुकानदार ने किया दुष्कर्म, फिर बांधा और ड्रम में बंदकर गिरा दिया शटर, धार्मिक तनाव की आशंका से पुलिस अलर्ट





नोनहरा। थानाक्षेत्र के लावा गांव में एक दुकान पर शनिवार की देरशाम गांव में खेल रही बच्ची को बहला फुसलाकर अधेड़ दुकानदार ने दुकान में बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसे बांधकर ड्रम में बंद कर दिया और बाहर से शटर बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद पता चलने पर गांव में तनाव की स्थिति बन गई और लोग दुकानदार के प्रति आक्रोशित होने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महज 12 साल की बच्ची शनिवार की देरशाम को गांव में खेल रही थी। तभी बर्तन के दुकानदार साबिर उर्फ शब्बीर अहमद पुत्र कबीर अहमद ने उसे बहला फुसलाकर दुकान में बुलाया और उसे लालच देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि जब बच्ची दुकान में गई तो उसके चाचा ने देख लिया था लेकिन गांव की बात होने से ज्यादा गौर नहीं किया। इस बीच जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। तब चाचा ने उसे साबिर की दुकान में जाने की बात बताई। इधर जब परिजन उसकी तलाश करते हुए दुकान की तरफ गए तो साबिर दुकान का शटर गिराकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर उठाकर जब बच्ची को ढूंढा गया तो वो दुकान में मौजूद एक ड्रम में रस्सी से बंधी हुई मिली और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया। वहीं आरोपी के अन्य धर्म का होने का पता चलते ही पुलिस ने तत्परता बरती और किसी भी तरह से मामला धार्मिक तूल न पकड़े, इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। इधर ग्रामीणों में आरोपी के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा। वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल जाकर उसके संभावित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जैसे ही घटना का पता चला तो मौके पर सैकड़ों की आक्रोशित भीड़ जुट गई। घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इधर घटना की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर एसपी ग्रामीण भी पहुंच गए और पूछताछ की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : धर्म से अलग हैं हिंदू व मुस्लिम लेकिन संस्कृति व परंपराओं में हम हैं रिश्तेदार, जब रिश्तेदार हैं तो कैसा भेद - डॉ. राजीव
सिधौना : भूमिहीन किसानों ने कृषि पट्टे की जमीन को दबंगों के कब्जे से खाली कराने के लिए ठीक 13 साल बाद मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई गुहार >>