सादात : नगर में खुला होंडा बाइक का शोरूम, स्मार्ट स्कूटी की पहली खरीददार बनीं नर्सिंग ऑफिसर
सादात। क्षेत्र के अमरहिया धाम व मां काली आदर्श आईटीआई के पास देश की प्रतिष्ठित कम्पनी होण्डा के आदर्श होण्डा शोरूम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान एजेंसी के प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न व मैनजेर आदर्श राय ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां पर होण्डा की सभी मॉडल की बाइक व स्कूटी उपलब्ध हैं। जिसमें एक्टिवा, एक्टिवा एच स्मार्ट, एक्टिवा 125 सीसी डिस्क ब्रेक, एसपी 125 सीसी, एसपी 160 सीसी, शाइन 125 सीसी, लिवो 110 सीसी, शाइन 100 सीसी आदि मॉडल की बाइकें हैं। कहा कि इस महंगाई के समय में शाइन 100 भारत में सबसे सस्ती बाइक है औ ये 85 किमी प्रति लीटर की माइलेज दे रही है। इसकी कीमत 75861 रूपए है। वहीं एक्टिवा एच स्मार्ट में नए फीचर्स के साथ रिमोट सिस्टम व मोबाईल चार्जर की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि सभी मॉडल पर फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। शोरूम के साथ ही सर्विस, जेनविन पार्ट्स व ऑयल आदि की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान एजेंसी पर पहली खरीददारी नर्सिंग ऑफिसर प्रिया राव ने एक्टिवा एच स्मॉर्ट के रूप में की।