बिरनो : मेला देखकर लौट रहे युवक का बदमाशों ने आधी रात में रेत दिया गला, बाइक लूटकर हुए फरार
बिरनो। थानाक्षेत्र के चक कपिल गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने श्रीराम विवाह के मौके पर आयोजित रामलीला देखकर लौट रहे युवक का धारदार हथियार से गला रेत दिया और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रेफर कर दिया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि 6 दिसंबर को श्रीराम-सीता विवाह दिवस था। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में श्रीरामलीला का आयोजन किया गया था। इसी तरह पांडेपुर राधे गांव में धनुष यज्ञ व श्रीराम-सीता विवाह का आयोजन किया गया था। जिसे देखने के लिए चककपिल गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा राजभर पुत्र शंकर राजभर भी गया था। वहां से वो विवाह व मेला देखकर देररात करीब 12 बजे बाइक से लौट रहा था। अभी वो पाण्डेपुर गांव के नहर के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात बदमाशों ने उसे मारपीट कर बाइक लूट ली और पहचान होने के डर से धारदार हथियार से उसका गला रेतकर फरार हो गए। लहूलुहान कृष्णा राजभर किसी तरह घर पहुंचा तो सब उसे देखकर डर गए। इसके बाद परिजनों को पूरी बात बताई तो उन्हें एंबुलेंस से उसे अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे लेकर मऊ स्थित निजी अस्पताल में चले गए। इधर घटना के बाबत थानाध्यक्ष बिंदु कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।