जखनियां : पटरियों पर किए गए अतिक्रमण से हर रोज जाम के झाम में रहता है कस्बा, प्रशासन भी नहीं निभा रहा जिम्मेदारी
जखनियां। स्थानीय कस्बे के मुख्य मार्ग पर रोज लग रहे जाम से लोग त्रस्त हैं। जिसके चलते उनमें सवाल है कि आखिर जाम से उन्हें कब निजात मिलेगा? कस्बे में सुबह-शाम स्कूल खुलने व छुट्टी के समय पर बसों सहित बड़े वाहनों की वजह से घंटों जाम लग जा रहा है। जाम का प्रमुख कारण पटरियों पर लोगों द्वारा कब्जा करके लगाए गए दुकान हैं। इस अतिक्रमण के चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सड़क से दूर दुकान लगाने का निर्देश दे देता तो शायद जाम से निजात मिल जाती। कस्बे के चौजा तिराहे पर बने पुलिस पिकेट पर अगर पुलिसकर्मी रहते तो शायद इतना बड़ा जाम रोज नहीं लगता। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि जाम से उन्हें निजात दिलाया जाए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज