सादात : एशिया के सबसे बड़े स्वर्वेद महामंदिर में 6 व 7 दिसंबर को मनेगा शताब्दी समारोह, आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ





सादात। वाराणसी के मुड़ली उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के शताब्दी समारोह महोत्सव के मौके पर आगामी 6 व 7 दिसंबर को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है। विहंगम योग संत समाज के इस 101वें वार्षिकोत्सव की तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है। इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए देश भर से आ रहे भक्तों, श्रद्धालुओं और शिष्यों के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में महायज्ञ पूजन के लिए व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी जिला उपदेष्टा केशव सिंह यादव ने शुक्रवार को देते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण भी दिया है। बताया कि आयोजन समिति द्वारा महायज्ञ के दो दिन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 6 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजारोहण और आसन, प्राणायाम, ध्यान का कार्यक्रम होगा। शाम 6 से रात 9 बजे तक संत प्रवर विज्ञान देव महाराज की दिव्यवाणी (जय स्वर्वेद कथा) होगी। 7 दिसंबर को सुबह 6 बजे से आसन, प्राणायाम, ध्यान होगा। इसके अलावा 9 बजे से 25000 कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत होगी। शाम 5 बजे से 8 बजे तक उनकी दिव्यवाणी होगी। 8 बजे से श्रीं स्वतंत्र देव महाराज की अमृतवाणी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने इस महायज्ञ में भाग लेकर पुण्य प्राप्त करने के लिए जिले के भक्तों से आग्रह किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7 विभाग मिलकर चलाएंगे पल्स पोलियो अभियान, इंकार करने वाले परिवारों को भी करेंगे प्रेरित, 8 दिसंबर से शुरू होगा अभियान
सादात : ननिहाल में तिलक में शामिल होने गए थे परिजन, चोरों ने बंद घर से नकदी व जेवर किया पार, बच्चों का गुल्लक भी नहीं छोड़ा >>