गाजीपुर : 36 उपनिरीक्षकों को एसपी ने दी नई तैनाती, हेड कांस्टेबल से दारोगा बने 20 को मिला नया कार्यभार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने जिले में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए 36 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है। जिसमें से 20 हेड कांस्टेबल प्रोन्नत होकर एसआई बने हैं और उन्हें बतौर दारोगा तैनाती दी गई है। इस दौरान एसआई शिवपूजन को मुहम्मदाबाद से शाहनिंदा चौकी, लल्लन राम बिंद को शाहनिंदा चौकी से मुहम्मदाबाद, श्वेता कुमारी को रजादी चौकी से सैदपुर महिला रिपोर्टिंग चौकी, डॉ. सत्येंद्र कुमार को एसपी पीआरओ से मटेहूं चौकी, राजीव पांडेय को पुलिस लाइन से एसपी पीआरओ, संजय सिंह को पुलिस लाइन से जलालाबाद चौकी, सुनील सिंह को लोटन इमली चौकी से मंडी समिति चौकी, शिवमणि त्रिपाठी मंडी समिति चौकी से लोटन इमली चौकी, कौशलेश मिश्र को पुलिस लाइन से देवल चौकी, मो. सैफ को पुलिस लाइन से भुड़कुड़ा, सुरेश मौर्य को पुलिस लाइन से शेरपुर चौकी, शिवपूजन बिंद को पुलिस लाइन से विवेचना सेल, राकेश शर्मा को पुलिस लाइन से विवेचना सेल, पवन कुमार को पुलिस लाइन से सम्मन सेल, अजय प्रकाश पांडेय को पुलिस लाइन से शादियाबाद व नंदलाल मिश्र को पुलिस लाइन से दिलदारनगर भेजा गया। वहीं हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत होकर एसआई बने रमेश तिवारी को एएचटीयू से रजादी चौकी, राजेश सिंह को जमानियां से बहरियाबाद भेजा गया। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत होकर एसआई बनने वाले कईयों को उसी थाने में तैनाती दी गई। जिसमें नारद पाल को खानपुर, शहाबुद्दीन को यूपी 112 नगसर हाल्ट, अंगद सिंह को सादात के यूपी 112 से सुहवल, संजय सिंह को नोनहरा, तेजप्रताप पांडेय न्यायिक सम्मन सेल, रविप्रताप यादव को दुल्लहपुर, जमुना प्रसाद यादव मॉनीटरिंग सेल, अनिरूद्ध द्विवेदी को सादात, हरिमाधव पांडेय को दिलदारनगर, कौशलेश मिश्र को नोनहरा, शिवमणि सेन को करीमुद्दीनपुर, राजेंद्र दुबे को नंदगंज, संतोष पांडेय को सैदपुर, राजेंद्र धर पांडेय रामपुर मांझा, सुरेश कुमार को सादात यूपी 112, दिनेश सिंह जमानियां, उमाशंकर सरोज को कासिमाबाद व निरंकार प्रसाद को करीमुद्दीनपुर भेजा गया।