जखनियां : खेत किनारे खुद के लगाए गए इन्वर्टर के करंट से झुलस रहे नाती को बचाने में दादा की मौत, नाती की हालत गंभीर





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के मोलनापुर उर्फ तालगांव में इनवर्टर के करंट की जद में आकर वृद्ध की मौत हो गई, वहीं उसका नाती गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। गांव निवासी 70 वर्षीय सागर कुशवाहा पुत्र दशरथ कुशवाहा ने अपने घर के सामने ही खेत में आलू की बुआई की है। वहां उन्होंने फसल को जानवरों से बचाने के लिए चारो तरफ से लोहे की बाड़ लगाकर उसे इन्वर्टर के करंट से जोड़ दिया था। इस बीच उनका 8 साल का नाती आयुष कुशवाहा पुत्र चंद्रभान कुशवाहा खेलते हुए बाड़ के पास पहुंच गया और उसे छू दिया। जिससे उसे करंट लग गया और वो उसी में चिपक गया। ये देखकर सागर फौरन वहां पहुंचे और नाती को करंट से अलग करने का प्रयास करने लगे तो वो भी करंट जद में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, वहीं आयुष को लेकर परिजन फौरन निजी अस्पताल ले गए। जहां स्थिति गंभीर देखकर उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : पारिवारिक कलह से आजिज आकर अधेड़ ने ट्रेन से कटकर खत्म कर ली अपनी ईहलीला, मचा कोहराम
गाजीपुर : योग अपनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए 2 सालों में 14 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके गाजीपुर पहुंचे योग प्रशिक्षक, दिया संदेश >>