जखनियां : धूमधाम से किया गया बाबा बागेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार, देर रात तक चला वृहद भंडारा
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राचीन बागेश्वर नाथ महादेव शिवालय पर वार्षिक श्रृंगार पूजा, रुद्राभिषेक व वृहद भंडारे का आयाजन किया गया। इस दौरान सासाराम के परम् पुरी आश्रम से आए स्वामी अखंडानंद पुरी महाराज के निर्देशन में पंडित आमोद प्रकाश पांडे ने आयोजनों को कराया। इस दौरान उत्पन्ना एकादशी पर महारुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम किए गए। हवन यज्ञ, श्रृंगार, पूजा आदि कार्यक्रमों के बाद स्वामी अखंडानंद ने भगवान शिव की पूजा की महत्ता को विशेष रूप से संदर्भित किया। कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धा भाव रखना ही महादेव की मुख्य पूजा है। भगवान शिव की कृपा से मानव के जीवन में सब कुछ संभव है। कहा कि शिव मंगल के कारक हैं। उनकी पूजा सरल विधि से भी की जा सकती है। इस मौके पर मुख्य पुजारी अरविंद पांडे, मनीष पांडे, अंकित पांडे, अंकुर, गोलू, अनोखा, रामाकर पांडे, संकठा पांडे, सोनू, नवीन पांडे आदि रहे।