गाजीपुर : राजधानी में मौजूद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 2 करोड़ रूपए कीमत की बेनामी संपत्ति कुर्क, कई कंपनियों के नाम आए सामने
गाजीपुर। आईएस 191 गैंग के सरगना रहे दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी द्वारा राजधानी में अर्जित 2 करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। सदर कोतवाल द्वारा भेजी गई आख्या के आधार पर एसपी ने संस्तुति की। उनकी संस्तुति के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अफशां अंसारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई बेनामी संपत्ति को कुर्क कर दिया। ये कार्रवाई लखनऊ के गोमती नगर स्थित चेल्सिया टॉवर के फ्लैट 1402 पर की गई। जिसकी बाजारू कीमत 2 करोड़ रूपए बताई जा रही है। बताया कि इस संपत्ति को फ्लूम पेट्रोकेम्स प्रावि के नाम से खरीदा गया था। जिसे कुर्क कर जब्त कर लिया गया है और वहां प्रशासन ने सरकारी बोर्ड लगवाकर पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई। बताया कि अफशां अंसारी व गिरोह सदस्यों सहित आपराधिक सहयोगियों व धन के समायोजकों द्वारा विभिन्न कम्पनियों ग्लोराइज लैंड डेवलपर्स प्रावि, आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन, इंनीजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्रावि आदि नामों से कंपनियों का संचालन किया गया और इसके माध्यम से अवैध रूप से अपराधों से धन अर्जित करके चल व अचल संपत्तियां खरीदी गईं।