गाजीपुर : 24 टीमों ने एक साथ पूरे शहर में चलाया अभियान, 16 लाख की वसूली के साथ बिजली चोरी कर रहे 17 पर मुकदमा, 78 की बत्ती गुल





गाजीपुर। विभाग के घाटे को पूरा करने व बकाए की धनराशि को वसूलने के लिए बिजली विभाग द्वारा इस समय पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर विजिलेंस टीम व अधिशासी अभियंता आशीष कुमार द्वारा 3 उपखंड अधिकारियों, 5 अवर अभियंताओं व 49 फीडर मैनेजरों के साथ गठित 24 टीमों ने पूरे नगर के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छापेमारी की और करीब 16 लाख रूपए के बकाए की वसूली की। इस दौरान टीम ने नगर के तुलसीपुर, शिवपूजन कालोनी, मुगलानी चक, प्रकाश नगर, छावनी लाइन आदि दर्जनों क्षेत्रों में औचक अभियान चलाया और सैकड़ों की संख्या में मकानों व दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। चेकिंग के दौरान कई दुकानदार व मकान बंद करके लोग भाग गए। जिसके बाद उन्हें भी दोषी मानकर पोल से उनके कनेक्शन काट दिए गए। इस दौरान कई बड़े बकाएदारों से करीब 16 लाख रूपए की वसूली की गई। वहीं बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 78 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन पोल पर से काटकर सख्त चेतावनी दी गई कि उसे बिना बकाया जमा किए न जोड़ें। चेकिंग के दौरान 65 उपभोक्ताओं के मीटर में करीब 87 हजार किलोवाट की रीडिंग स्टोर पाई गई। जिसके बाद उनके मीटर का लोड बढ़ाया गया। वहीं 8 मीटरों का विधा परिवर्तन करते हुए घरेलू से कॉमर्शियल कर दिया गया। एक्सईएन ने कहा बिजली विभाग में बहुत से बड़े बकाएदार हैं। उनके नामों की सूची निकलवाई जा रही है। ऐसे बकाएदारों के खिलाफ नेम-शेम अभियान चलाकर उनके नाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर लिखवाया जाएगा। कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा, इसलिए अपने बकाया जमा करा दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : धूमधाम से मनेगी पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती, संविधान के निर्माण में उनके योगदान पर होगी चर्चा
रेवतीपुर : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में युवक की हालत गंभीर, रेफर >>