जखनियां : मानवाधिकार सम्मेलन हुआ आयोजन, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
जखनियां। स्थानीय कस्बे के निजी मैरेज हाल में मानवाधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मानवाधिकार व भ्रष्टाचार विरोधी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहन राव नालवडे व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एमके यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मानवाधिकार व भ्रष्टाचार विरोधी फोरम पूरे भारतवर्ष में अपना काम कर रही है। कहा कि अपने अधिकारों को न जान पाए लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें अपने अधिकार के प्रति सचेत करना व फोरम के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने अधिकारों को नहीं जान पायें हैं। उनको समुचित जानकारी न होने से उचित न्याय व अधिकार नहीं मिल पाता। इसको भी बताने का कार्य मानवाधिकार संगठन द्वारा किया जा रहा है। कहा कि लोगों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचे, ताकि लोग अपने अधिकारों को लेकर सचेत रहें व अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सकें। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव जेपी सिंह, प्रदेश महासचिव मृत्युंजय राय, प्रदेश अध्यक्ष अनंत भारद्वाज, शिवकुमार यादव, प्रमोद यादव, राजनारायण, शिवानंद, तेज प्रताप, धीरेंद्र पिंकू पांडे, शिवानंद चौहान आदि रहे। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।