गाजीपुर : 108 एंबुलेंस की तत्परता के चलते बचाई जा सकी वृद्ध की जान





गाजीपुर। जिले में 108 एंबुलेंस की सक्रियता के चलते एक मरीज को ससमय अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली गई। 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सैदाबाद निवासी सलाउद्दीन खान 60 को अचानक मिनी स्ट्रोक आया तो वो पैरालाइज होने लगे और उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद सूचना पाकर 108 एंबुलेंस को लेकर पायलट दीपक और ईएमटी रामनाथ पहुंचे और वहां से सलाउद्दीन को लेकर रास्ते में उनका उपचार करते हुए ससमय बीएचयू पहुंचाया, जहां तत्काल उपचार करके उनकी जान बचाई गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरे जिले में फिर वाहवाही, एकेडमी की महिला बॉक्सर इप्शिता विक्रम व साधना ने स्वर्ण व कांस्य जीतकर रोशन किया नाम
जखनियां : मानवाधिकार सम्मेलन हुआ आयोजन, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक >>