सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरे जिले में फिर वाहवाही, एकेडमी की महिला बॉक्सर इप्शिता विक्रम व साधना ने स्वर्ण व कांस्य जीतकर रोशन किया नाम





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की इप्शिता विक्रम सिंह और साधना राजभर ने देश के विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक ही दिन में दो पदक जीतकर एकेडमी व सैदपुर समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। एकेडमी की इप्शिता विक्रम सिंह ने बुलंदशहर में 14 से 17 नवम्बर तक हुई सीनियर महिला राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जहां स्वर्ण पदक जीता है, वहीं इसी एकेडमी की साधना राजभर ने भी 16 से 20 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए स्कूल गेम्स के नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक व गाजीपुर के जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमित सिंह बंटी ने बताया कि इप्शिता विक्रम ने अभी पिछले माह में ही हरियाणा के रोहतक में आयोजित आरईसी नेशनल टैलेंट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था और इसके तुरंत बाद अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए कानपुर विश्वविद्यालय के चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया और वहां भी स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय की टीम में अपना स्थान पक्का किया था। अमित कुमार सिंह ने साधना राजभर के बारे में बताया कि बेहद मुफलिसी में पली पढ़ी साधना एक होनहार बॉक्सर है और अब तक स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक स्वर्ण सहित कई पदक जीत चुकी है। वहीं एकेडमी के बॉक्सिंग कोच मुनीब सिंह यादव ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के जनपद वापसी पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। ये पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मालगाड़ी से कटकर अज्ञात युवक ने खत्म की अपनी ईहलीला, नहीं हो सकी शिनाख्त
गाजीपुर : 108 एंबुलेंस की तत्परता के चलते बचाई जा सकी वृद्ध की जान >>