औड़िहार : बिजली चोरी पर लगाम व बकाए की वसूली को बाजार में अभियान, बिजली चोरी कर रहे 3 पर मुकदमा, साढ़े 3 लाख की वसूली
औड़िहार। क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम लगाने व लंबे समय से बिजली बिल न जमा करने वाले बड़े बकाएदारों से वसूली करने के लिए बिजली विभाग की टीम ने अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में औड़िहार बाजार में अभियान चलाया और साढ़े 3 लाख रूपए की वसूली की गई। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टीम औड़िहार बाजार में पहुंची और चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया और कई लोग अपने घर व दुकान बंद कर गायब हो गए। इस दौरान टीम ने पूरे बाजार क्षेत्र में कुल 150 घरों व दुकानों की चेकिंग की और बिजली चोरी करते हुए मिले 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 18 बड़े बकाएदारों की बिजली पोल से काटकर चेतावनी दिया कि अगर बिना बकाया जमा कराए कनेक्शन जोड़ा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियान के दौरान बड़े बकाएदारों से टीम ने कुल साढ़े 3 लाख रूपए के बकाए की वसूली की। एक्सईएन ने कहा कि अपने बकाए को जल्द से जल्द जमा करा दें। उनके साथ उपखंड अधिकारी एके सिंह, अवर अभियंता पत्तू राम यादव आदि रहे।