सैदपुर : होलीपुर में स्कूली गाड़ी में ठूंसकर भरे गए थे 20 बच्चे, कोतवाल ने पकड़़कर ठोंका भारी-भरकर चालान, दी चेतावनी
सैदपुर। क्षेत्र के होलीपुर स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूली गाड़ी में ठूंसकर भरे गए बच्चों को भरने के मामले में पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया है और प्रबंधक से बात कर आवश्यक निर्देश दिया। क्षेत्र के होलीपुर में बाबा हरदेव इंटर कॉलेज व रेनबो कान्वेंट स्कूल चलते हैं। हैरानी की बात ये दिखी कि उसमें पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म पर तो रेनबो कान्वेंट स्कूल का लोगो लगा था लेकिन स्कूल द्वारा उन्हें जो पहचान पत्र दिया गया था, उस पर बाबा हरदेव इंटर कॉलेज लिखा हुआ था। बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी के बाद चालक द्वारा एक बिना स्कूल का नाम लिखे हुए सूमो वाहन में करीब 20 की संख्या में बच्चों को ठूंसकर भरकर उनके घर छोड़ने ले जा रहा था। ये देखकर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने वीरसिंहपुर में वाहन को रोक लिया और चालक से पूछताछ की। बच्चों से पूछा तो बच्चों ने कहा कि 2-3 बच्चे आज नहीं आए हैं। इसके बाद कोतवाल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए वाहन का चालान कर दिया। बताया कि छोटे बच्चों के जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ व लापरवाही अक्षम्य है।