गाजीपुर : साहित्यकार स्व. विवेकी राय की जन्म शताब्दी गोष्ठी में पहुंचे एलजी, जेएंडके में धारा 370 को लेकर दिया बड़ा बयान
गाजीपुर। अपने दो दिवसीय प्रवास पर ग़ाज़ीपुर पहुँचे जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को साहित्यकार स्व. विवेकी राय जन्मशताब्दी के तहत आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। गोष्ठी के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के मामले में मुझे किसी भी तरह के राजनैतिक प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है। कहा कि देश की संसद ने जो कानून बना दिया और सर्वोच्च न्यायालय ने जिस पर वैधानिक मुहर लगा दी तो किसी भी तरह की बयानबाजी उचित नहीं है। कहा कि धारा 370 का हटना एक ऐसी लकीर है जो कभी बदल या मिट नहीं सकती। कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, जिससे पूरी दुनिया में कश्मीर को लेकर सकारात्मक संदेश गया। कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनी हुई सरकार आयी है। मैं उम्मीद करता हूँ चुनी हुई सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेगी। इसके बाद वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए।