सादात : हुसैनपुर मधुकर में पम्पिंग सेट चालू करने पर सगे छोटे भाई में भाई-भाभी को चाकुओं से किया छलनी, भाई की मौत, भाभी की आंत बाहर





सादात। थानाक्षेत्र के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में पुराने जमीनी विवाद में सगे भाई ने पम्पिंग सेट के चालू करने पर विवाद का बहाना ढूंढा और अधेड़ भाई व भाभी को चाकुओं से छलनी कर दिया। जिसमें भाई की तो मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी को पेट से बाहर निकल चुके आंत के साथ बुरी तरह घायल अवस्था में सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव निवासी 52 वर्षीय राजबली यादव का जमीन को लेकर अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से काफी समय से विवाद चला आ रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को दुश्मन समझते थे। जमीन के विवाद को लेकर पूर्व में एक बार सुलह भी हो चुका है। मंगलवार की सुबह राजबली खेत में पानी डालने के लिए पम्पिंग सेट चालू करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पंपिंग सेट साझे का है। जिस पर राजबली के छोटे भाई कैलाश आया और कहा कि बिना बिजली का बिल भरे नहीं चलाने देगा। ऐसा कहकर वो राजबली से उलझने लगा। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। जिसके बाद बीच बचाव करने के लिए राजबली की पत्नी 42 वर्षीय चंद्रकला देवी पहुंची। उसी समय कैलाश ने धारदार चाकू निकाला और राजबली के पेट, फेफड़े व पीठ पर खचाखच कई वार कर दिया। पति को बचाने आईं चंद्रकला के पेट में भी ताबड़तोड़ वार किया। वो इतनी नृशंसता से हमला कर रहा था, जिससे चंद्रकला के पेट की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गईं। जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया। घटना के बाद दोनों घायलों को किसी तरह से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां राजबली को मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतप्राय हो चुकी चंद्रकला को किसी चमत्कार की उम्मीद में उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इधर राजबली की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ था। 3 भाइयों में बीच का मृतक एलआईसी के एजेंट का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वो अपने पीछे दो पुत्र 17 साल के पीयूष व 15 साल के आयुष को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस बाबत मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बड़े भाई चंद्रबली ने हत्या के आरोपी व सबसे छोटे भाई कैलाश यादव के खिलाफ सादात थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 मुकदमों के वांछित अंतर्जनपदीय गैंगस्टर को कट्टा संग किया गिरफ्तार
गाजीपुर : डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शिक्षकों ने किया कार्यालय का घेराव, यूपी बोर्ड परीक्षा को ठप करने की चेतावनी >>