नंदगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 मुकदमों के वांछित अंतर्जनपदीय गैंगस्टर को कट्टा संग किया गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हत्या का प्रयास करने वाले कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर को अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया और उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने सिरगिथा के सौरी मोड़ पर चेकिंग शुरू की और वहां से गुजर रहे एक बदमाश को दबोच लिया और लेकर थाने आए। पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश यादव उर्फ छोटू पुत्र सुरेश यादव निवासी कुसुम्हीं खुर्द नंदगंज बताया। तलाशी में उसके कमर में खोंसा हुआ अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कुख्यात है। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत जौनपुर व गाजीपुर जिले में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें उस पर नंदगंज सहित सैदपुर, जमानियां, सदर, करंडा व जौनपुर का थाना शामिल है। पकड़ने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया। टीम में थानाध्यक्ष समेत एसआई आनंद गुप्ता, हेकां अनिल यादव व कां. दिनेश सिंह रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राजधानी में होगी चिकित्सकों की कार्यशाला, गाजीपुर के एसीएमओ समेत 4 सदस्यीय टीम रवाना
सादात : हुसैनपुर मधुकर में पम्पिंग सेट चालू करने पर सगे छोटे भाई में भाई-भाभी को चाकुओं से किया छलनी, भाई की मौत, भाभी की आंत बाहर >>