सैदपुर के 7 खिलाड़ियों ने प्रदेश में रोशन किया जिले का नाम, भदोही में हुई खेल प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण समेत 7 पदक जीते
सैदपुर। बीते दिनों भदोही में हुए एकल अभियान के अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा संभाग स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैदपुर अंचल के 7 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम प्रदेश में भर में रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद सभी में हर्ष का माहौल है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 15 जनपदों से कुल 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें फाइनल मुकाबले के बाद कुल 36 विजेताओं को मेडल दिया गया। उनमें कुश्ती के 45 किग्रा भार में सैदपुर के चंदन यादव, 48 किग्रा में अनुज यादव व 55 किग्रा में आशुतोष यादव ने बाजी मारी। वहीं ऊंची कूद में अभिषेक यादव अव्वल रहे। बालिका वर्ग के ऊंची कूद में खुशबू दूसरे स्थान पर रहीं तो 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में काजल पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सैदपुर के सभी 7 खिलाड़ियों द्वारा 4 स्वर्ण सहित एक रजत व 2 कांस्य जीतने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। टीम मैनेजर व अंचल अभियान प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को आगामी जनवरी में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिला है।