जखनियां : बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन, बीएसए ने फीता काटकर किया शुभारंभ, बच्चों को किया प्रेरित
जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मंदरा गांव स्थित रामनगीना सिंह इंटर कॉलेज पर बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिले के बीएसए हेमंत राव ने फीता काटकर किया। कहा कि बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बाल दिवस मनाया जाता है। ये 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है। कहा कि आज के दिन विद्यालयों में शैक्षणिक और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रबंधक अटल सिंह ने कहा कि बाल दिवस पर बच्चों द्वारा खाने-पीने का स्टाल लगाते हुए अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया। कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामप्रीति सिंह, झुन्ना सिंह, विजेंद्र कुशवाहा, सभाजीत सिंह, सुनीता सिंह, सपना पांडे, अरविंद यादव, जितेंद्र मौर्य, अवधनाथ कुशवाहा, प्रमोद यादव आदि रहे।