जखनियां : ठंड बढ़ते ही चोरों की बढ़ी गर्मी, बेहद सुरक्षित जगह पर भी सर्राफे की दुकान का शटर चांड़कर 10 लाख से अधिक के गहने चोरी





जखनियां। स्थानीय कस्बे में चोरों ने बीती रात जेवरों की दुकान का शटर चांड़कर अंदर से 10 लाख रूपए से अधिक कीमत के चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर दुकानदार के होश उड़ गए। उसने पुलिस को सूचना दी। वहीं लाखों की चोरी सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए और आनन फानन में सीओ सहित कोतवाल भी पहुंच गए और मुआयना किया। मंदरा गांव निवासी अजीत वर्मा की कस्बे के जीप स्टैंड के पास भुड़कुड़ा रोड पर राज अलंकार मंदिर के नाम से जेवरों की दुकान है। रोज की तरह वो बीती रात अपने समय पर दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच किसी समय चोरों ने उनकी दुकान का शटर चांड़ दिया और अंदर के आलमारी में रखे करीब साढ़े 14 किलो वजन के चांदी के पायल, बिछिया, हाथ के कंगन, मीना, सिकड़ी आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब टहलते हुए लोग उधर पहुंचे तो शटर को उठा हुआ देख फौरन अजीत को फोन किया तो वो तत्काल वहां पहुंचे। अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि वो थोक का भी काम करते हैं, इसलिए इतनी अधिक मात्रा में चांदी के सामान रखे थे। उन्होंने चोरी गए सामान की कीमत 10 लाख रूपए से अधिक बताई। बताया कि 2 दिनों पूर्व ही वो ये सामान आजमगढ़ से खरीदकर बेचने के लिए लाए थे। हैरानी की बात ये दिखी कि चोरों ने शोकेस में रखे असली दिखने वाले आभूषणों को छुआ तक नहीं लेकिन आलमारी से पूरा आभूषण साफ कर दिया। सुबह पीड़ित द्वारा सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया तो कुछ ही दूरी पर खाली डिब्बे फेंके गए थे। बता दें कि दुकान के पास ही एचडीएफसी, यूनियन बैंक व एटीएम आदि हैं, जिसके चलते पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था वहां विशेष तौर पर रहती है। इसके बावजूद इस तरह की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इधर मौके पर कोतवाल तारावती व सीओ बलराम भी पहुंचे और पूछताछ की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : अपने बल्ले से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाली ‘सूर्य’ की मां ने छठ पर ‘सूर्य’ की पूजा की मंगल कामना
गाजीपुर : डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का एसपी ने किया उद्धाटन >>