मरदह : जिस पोखरे में डूबे अच्छेलाल, उसमें आज तक नहीं हुई थी छठ पूजा, पहली बार में ही हो गया आजीवन दर्द देने वाला हादसा





मरदह। थानाक्षेत्र के कोदई पत्नी व बेटी की सुपली में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पोखरे में नहाने के दौरान डूबे अधेड़ के मामले में परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। डूबने से हुई मौत के बाद मृतक अच्छेलाल चौहान के परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि जिस पोखरे में अच्छेलाल की डूबने से मौत हुई है, उसमें आज के पहले कभी छठ की पूजा नहीं हुई थी। इस बार पहली बार उस पोखरे में छठ पूजन करने के लिए गांव की महिलाएं गई थीं। वहां उनकी पत्नी कलावती व बेटी पूनम सहित पूरे गांव के लोगों की सिर्फ 7 महिलाओं की ही बेदियां बनी थीं। पत्नी मंजू कई सालों से तो बेटी पूनम इस बार पहली बार छठ का व्रत कर रही थी। जबकि अब तक जिस पोखरे में पूजा होती थी, उसमें अच्छेलाल हर साल शाम व सुबह में अर्घ्य देने के बाद जरूर नहाते थे और आज तक ऐसी घटना नहीं हुई थी लेकिन इस पोखरे में पहली बार में ही उनकी डूबकर मौत हो गई। ऐसे में लोग इस बात को भी कोस रहे हैं कि आखिरकार पुराने पोखरे को छोड़कर वो इस पोखरे में व्रत करने क्यों आए। घटना के बाद पत्नी मंजू सहित पुत्र राजू, बेटी पूनम, सीता आदि का करूण क्रंदन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिसौड़ा के युवा प्रधान ने अपनी टीम के साथ मिलकर गांव में की घाट की सफाई