सादात : एनएच 124डी के किनारे खोदकर छोड़े गए गड्ढे में भरे पानी में डूबा अधेड़, उतराने के बाद हुई जानकारी, मचा कोहराम





सादात। एनएच 124 डी सड़क निर्माण के जिम्मेदारों की वजह से गुरूवार को नाहक ही एक जान चली गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाक्षेत्र में एनएच 124डी के नाले के निर्माण के लिए कर्मियों ने महीनों पूर्व सड़क किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था। जिसमें बारिश का पानी भर गया था। परिजनों के अनुसार, सड़क के बगल में नाला निर्माण के लिए कर्मियों ने महीनों पूर्व गड्ढा खोदकर उसे यूं ही छोड़ दिया था। जिसमें बारिश के समय में पूरा पानी भर गया था। इस बीच गुरूवार को नगर के वार्ड 7 निवासी 41 वर्षीय शमीम उर्फ सोनू पुत्र स्व. अशरफ अली झिल्लू बकरी चराने गया था। उसके साथ उसका दिव्यांग पुत्र आयान भी था। इस बीच वापिस लौटते समय वो न जाने कब उस गड्ढे में गिरकर डूब गया, ये किसी को पता तक नहीं चला। इस बीच घंटों बाद जब उसका शव खुद ही उतराया तो लोगों ने ये देखकर शोर मचाया। जिसके बाद सनसनी फैल गई। लबे रोड इस तरह की घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी शिनाख्त शमीम के रूप में करके बिलखने लगे। इसके बाद एसओ केपी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों में पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। लेकिन उनके समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नागरिकों का संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के प्रति नाराजगी है कि उनके द्वारा खोदकर छोड़े गए गड्ढे के चलते एक जान चली गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों को रामायण दिखाने के बाद कराया गया रावण दहन सहित अन्य लीलाओं का भव्य मंचन, लोगों ने की सराहना
सिधौना : राज्यमंत्री ने अमेहता में पूजन-अर्चन कर की स्थापित की दुर्गा प्रतिमा, ब्रह्मांड की स्थापना व संचालन में बताई 9 की महत्ता >>