रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों को रामायण दिखाने के बाद कराया गया रावण दहन सहित अन्य लीलाओं का भव्य मंचन, लोगों ने की सराहना
सादात। शिक्षा क्षेत्र में पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षण समूहों में से एक लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन में दशहरा के पूर्व भव्य आयोजन किए गए। इसी क्रम में रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में गुरूवार को बेहद धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया। जहां सबसे पहले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से रामायण के प्रमुख अंशों को दिखाया कर उनके बारे में शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया। इसके बाद बच्चों ने रामायण के विभिन्न पात्रों के वेश में रामलीला का मंचन किया। इस दौरान उन्होंने रामायण के विभिन्न पात्रों व संकेत चिह्नों में रंग भरकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। जिसे उपस्थिति ग्रामीणों व अभिभावकों द्वारा जमकर सराहा गया। स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य के द्वारा अयोध्या के राजा श्रीराम के जीवन, उनके वनगमन लीला व लंका में हुए युद्ध में रावण रूपी बुराई पर श्रीराम रूपी अच्छाई के जीत का मंचन करके बच्चों को इसके बारे में बताया गया। इस दौरान श्रीराम की जीत के दृश्यों को अत्यंत आकर्षक एवं मोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध करके धर्म और सत्य की रक्षा की थी। इस दौरान लालसा ग्रुप के चेयरमैन व स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अजय यादव ने बच्चों को विजयादशमी के बारे में बताने के बाद पूरे विद्यालय परिवार को नवरात्रि व दशहरा की शुभकामनाएं दीं।