जखनियां : दुर्गा पूजा पंडालों पर आने वाली समस्याओं का जायजा लेने पहुंचीं कोतवाल, दिया निर्देश





जखनियां। स्थानीय कस्बा में दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के साथ ही पंडालों पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कोतवाल तारावती ने पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान वो नई सड़क, शिव मंदिर व रेलवे स्टेशन के पंडालों पर पहुंचीं और वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद समिति के पदाधिकारियों से आने वाली समस्याओं के बारे में पूछकर स्पष्ट किया कि किसी भी समस्या के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। समिति के पदाधिकारियों ने भी छोटी-मोटी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि पंडाल के आसपास त्योहारों में भीड़ रहती है। उसके लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सडक पर वाहनों से होने वाले जाम को नियंत्रण आदि करने की व्यवस्था की जाए, ताकि पंडाल के आसपास भीड़ न इकट्ठा हो। इसके बाद कोतवाल ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के तार व केबिल के आसपास पंडाल न बनाएं। जो भी विशेष समस्या होती है, उसे बताएं ताकि उनका समाधान समय रहते कर लिया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : समस्याओं के निदान के लिए दिव्यांगों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, जांच कर निदान का दिया आश्वासन
सैदपुर : रविवार को गैबीपुर में जिले भर के 200 खिलाड़ियों के बीच होगी जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता, चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर करेंगे प्रतिभाग >>