सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में काकोरी एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, प्राचार्य ने जानकारी देकर की अपील





सैदपुर। शासन के निर्देश पर व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि काकोरी कांड हम सभी के लिए एक प्रेरणा का विषय है। देश के अमर शहीदों से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम सभी देशहित अथवा समाज हित में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि यदि देश को हमारी सख्त आवश्यकता है तो हमें अपने बलिदान से भी पीछे नहीं रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने काकोरी कांड से संबंधित अंग्रेजों द्वारा की गई साजिशों के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि देश के प्रति हमारी निष्ठा में कमी नहीं होनी चाहिए। कहा कि सभी लोग देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों के बारे में जानकारी रखें तथा उनसे प्रेरित भी होते रहें इस मौके पर प्रो. अरुण कुशवाहा, डॉ विभुप्रकाश सिंह, डॉ रामविलास, डॉ कृष्ण मोहन पाठक, डॉ अमित केसरी, डॉ बलबीर सिंह, डॉ आयुषी राय सहित शिक्षणेत्तर कर्मी रविंद्र प्रसाद, जितेंद्र, निजामुद्दीन आदि रहे। संचालन प्रवक्ता रामरूप व आभार प्रवक्ता डॉ साधना मौर्या ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : काकोरी कांड एक्शन दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बलदाऊ के आंदोलन को सुनकर भावुक हुए लोग, किया याद
नंदगंज : पत्रकार को भातृशोक, 85 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन >>