सिधौना : काकोरी कांड एक्शन दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बलदाऊ के आंदोलन को सुनकर भावुक हुए लोग, किया याद





सिधौना। काकोरी कांड एक्शन दिवस के 100वीं वर्षगांठ के मौके पर खानपुर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बलदाऊ पांडेय के आवास व उनके स्मृति स्थल पर आयोजन किया गया। जहां वीर अमर शहीदों के साथ ही उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए योगदानों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। रामजी पांडेय ने कहा कि काकोरी कांड करके मानो उन सेनानियों ने पूरे देश की जनता में विद्रोह की आग फूंक दी थी। उसी आग में यहां के भी सेनानी भी कूद पड़े और जगह आगजन करते हुए रेलवे स्टेशनों को तोड़ा, हवाई पट्टियों को नेस्तनाबूद कर दिया और तहसीलों से लेकर थानों पर तिरंगा झंडा फहराया दिया। इस कृत्य के बाद अंग्रेज आग बबूला हो उठे और और सेनानियों पर लाठियों के साथ ही गोलियों की बारिश करके उनकी धरपकड़ शुरू कर दी। बताते हुए श्री पांडेय भावुक हो गए। कहा कि उस समय पंडित बलदाऊ पांडेय को अंग्रेजों द्वारा 27 कोड़ों के साथ ही अन्य कई कठोर सजाएं मिलीं। इसके बावजूद वो अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, आशुतोष पांडेय, अजीत पांडेय, दीपक, नंदलाल यादव, प्रदीप, राजेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेल-खेल में सिखाया गया छोटे और नियोजित परिवार का महत्व, विजेताओं को किया गया सम्मानित
सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में काकोरी एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, प्राचार्य ने जानकारी देकर की अपील >>