खानपुर : जमीन संदल में शौच के लिए गए युवक की माइनर के घुटने भर पानी में संदिग्ध हाल में डूबकर मौत, मचा कोहराम





खानपुर/सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के जमीन संदल स्थित शारदा सहायक नहर खंड 23 के माइनर में घुटने भर कीचड़युक्त पानी में संदिग्ध हाल में डूबकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रामअवतार पुत्र स्व. पंचम के दो भाई व दो बहन थे लेकिन एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है। वो अपने भाई-बहनों व मां के साथ रहते थे। उनकी पत्नी भी उनके दो बच्चों को लेकर 5 साल पहले ही छोड़कर चली गई थी। सोमवार की दोपहर में रामअवतार शौच के लिए शारदा सहायक खंड के माइनर में गए थे। वहां वो झुके और संभवतः असंतुलित होकर नहर में गिर गए। वहां घुटने भर कीचड़युक्त पानी था और संभवतः गिरने के चलते सिर में चोट लगने से वो अचेत हो गए, जिसके चलते खुद को बचाने के लिए उठ नहीं सके और डूबकर उनकी मौत हो गई। कुछ ही देर बाद वहीं खेत में काम कर रहे एक किसान ने ये देखा तो उसे बचाने आए और शोर मचाकर उसे बाहर निकालकर उसे नहलाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज चीनी मिल के पुनः शुरू होने की जगी उम्मीद, राज्यसभा सांसद ने देश के उच्च सदन में उठाया मिल को शुरू कराने का मुद्दा
सैदपुर : बीते 30 घंटों से अंधेरे में सैदपुर नगर क्षेत्र का मुख्य बाजार, पेयजल तक का संकट गहराया, जिम्मेदार हुए मौन >>