सैदपुर : एसडीएम कार्यालय में सुबह-सुबह ब्लास्ट होने से लगी आग, बड़ा हादसा टला





सैदपुर। नगर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह-सुबह बैटरी ब्लास्ट कर जाने से आग लग गई। जिससे सनसनी फैल गई। संयोग अच्छा था कि वहां पर आज सुबह में ही कुछ लोग मौजूद थे, जिससे आग समय रहते बुझाई जा सकी, अन्यथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि जलकर राख हो सकते थे। रोजाना तहसील में कर्मचारी, अधिकारी आदि निर्धारित समय पर पहुंचते हैं लेकिन आज तहसील में डीएम का मुआयना होने के चलते कर्मचारी सुबह से ही तहसील में आकर तैयारियां कर रहे थे। इस बीच सुबह करीब 7 बजे एसडीएम कार्यालय में लगी बैटरी ब्लास्ट हो गई और पूरे कमरे में आग लग गई। जब एसडीएम का कमरा खोला गया तो पूरा कमरा धुएं से भरा था। जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बैटरी एसडीएम रवीश गुप्ता की कुर्सी के ठीक पीछे लगी थी। ऐसे में संयोग अच्छा था बैटरी फटने के समय न तो वो वहां मौजूद थे और न ही परिसर खाली था। अगर यही घटना रात के समय या किसी अन्य दिन हुई होती तो कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल सकते थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसील के सभी पटलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, आमजन से पूछकर लिया फीडबैक, तालाबंदी देख हुई नाराज
सैदपुर : अवैध रूप चल रहे स्कूल को नोटिस मिलने के बाद किया गया बंद, अधर में लटका बच्चों का साल >>