लोकतंत्र सेनानी व भाजपा के संस्थापक सदस्य वाल्मीकि सिंह राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, राज्यपाल व उपराज्यपाल ने किया फोन





बिरनो। क्षेत्र के खड़गपुर, बिठौरा निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, जनसंघ नेता व लोकतंत्र सेनानी वाल्मीकि सिंह के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार नगर के श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा, अवधेश राजभर, मन्नू राजभर, राजेश चौहान, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद राय, शशिकांत शर्मा आदि उनके घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वाल्मीकि सिंह अमर रहें के नारे लगाए। इसके बाद श्मशान घाट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने लोकतंत्र सेनानी को सशस्त्र सलामी देकर अंतिम विदाई दी। उनके बड़े पुत्र यतींद्र नाथ सिंह ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, विभाग संचालक सच्चिदानन्द राय, भानु प्रताप सिंह, विजय शंकर राय, रामनरेश कुशवाहा, प्रदीप पाठक, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू, संकठा मिश्र, मन्नू राजभर, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

इसके पश्चात कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें सच्चिदानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति घोर निष्ठावान व वीर सावरकर को अपना आदर्श मानने वाले वाल्मीकि सिंह कभी झुके नहीं। उनमें जब तक शक्ति रही, पांचजन्य पत्रिका को साइकिल से ही पूरे जिले में वितरित करके क्रांति जगाते रहे। वाल्मीकि सिंह के निधन के बाद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर स्थित राजभवन से व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू स्थित राजभवन से फोन करके परिजनों से शोक संवेदना प्रकट की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : नसरतपुर कंपोजिट स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की 31वीं रैंक
जखनियां : पुरानी बात पर शादी में मनबढ़ों ने किया विवाद, फिर गोल बनाकर 3 को मारपीट कर किया लहूलुहान, रेफर >>