एमएएच इंटर कॉलेज में हुई यूपी माशिसं के नए कार्यकारिणी की बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा





गाजीपुर। क्षेत्र के एमएएच इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नए सत्र में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बीते कई माह से वेतन का भुगतान अत्यधिक विलंब से किए जाने पर रोष प्रकट किया गया। मंडल मंत्री सौरभ पाण्डेय ने वेतन विलंबित करने की ऐसी परिपाटी विकसित करने को कार्यालय की लापरवाही तथा शिक्षकों की उपेक्षा बताते हुए इसकी आलोचना की और इसके लिए आंदोलन करने की अपील की। पूर्व मंत्री प्रत्यूष त्रिपाठी ने एनपीएस का शिक्षक व नियोक्ता का अंशदान खाते में न जमा होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि इसके लिए शीघ्र ही जिला विद्यालय निरीक्षक से एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा। इसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, कार्यों में विलम्ब, लंबित प्रकरणों में धन उगाही की निंदा की गई। कहा कि यदि शीघ्र इसमें सुधार नहीं हुआ तो कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश चंद्र दुबे, शैलेंद्र सिंह यादव, अखिलानंद पाण्डेय, शैलेश ओझा, सुरेश सिंह यादव, रामजी प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, आजाद यादव, आजाद बहादुर, संजय पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, शरद पाठक, संजय यादव, अमरेन्द्र मिश्र, सूर्यनाथ पांडे, अरुण कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश राय व संचालन जिला मंत्री अमित राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 9 तक हो रहा सीधा प्रवेश, 11वीं में 2 मई को होगी प्रवेश परीक्षा
शार्ट सर्किट के चलते रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख >>