पूर्व विधायक सुभाष पासी ने मुंबई से विमान से भिजवाया विनोद यादव का शव, पिता को भी अपने खर्च पर विमान से भेजा, परिजनों ने जताई कृतज्ञता





सैदपुर। क्षेत्र के पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई में रहकर पूर्वांचलवासियों की ऐसी मदद करते हैं, जो आमतौर पर हर किसी के बस की बात नहीं है। एक माह के अंदर उन्होंने लगातार तीसरी बार शव को मुंबई से विमान के जरिए भिजवाया है। यहां तक कि सिर्फ शव ही नहीं, बल्कि मृतक के पिता का भी अपने धन से टिकट कराकर विमान से उन्हें शव के साथ भेजा। हुआ ये कि सैदपुर के बौरवां निवासी विनोद यादव मुंबई के वापी में रहता था और मालवाहक गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार को वो गाड़ी में माल लेकर कहीं पहुंचाने जा रहा था, इस बीच रायगढ़ जिले के खपौली में पूना-मुंबई हाईवे पर दुर्घटना हो गई। जिसमें विनोद की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। अब शव को पैतृक गांव लाने की बात सामने आई तो परिजन काफी परेशान हो गए कि शव कैसे ले जाया जाए। इसके बाद विनोद यादव के पिता गिरधारी यादव ने किसी तरह से पूर्व विधायक सुभाष पासी से संपर्क किया और अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद पूर्व विधायक ने तत्काल मोर्चा संभाला और शव को विमान से भिजवाने का प्रबंध किया और रात तक शव को भिजवाया। शव के साथ ही पिता गिरधारी यादव को भी अपने ही खर्च पर टिकट बनवाकर विमान से भिजवाया। जब परिजनों तक पहुंचा तो उनमें कोहराम मच गया। लेकिन वो पूर्व विधायक के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाकर आभार भी जता रहे थे। परिजनों का ये कहना था कि चुनाव के दौरान गांवों में पूर्व विधायक सुभाष पासी के साथ जिस तरह का व्यवहार लोगों ने किया था, उसे देखकर हमें उनसे मदद मांगने के पूर्व एक बारगी ये लगा था कि शायद वो हमारी मदद नहीं करेंगे। लेकिन पूर्व विधायक सुभाष पासी ने कहा कि चुनावी बातें अपनी जगह पर होती हैं। जब भी मेरे पूर्वांचल या प्रदेश का कोई भी देश में कहीं भी समस्या में होगा तो मैं सभी पुरानी बातों को भूलकर उसकी मदद करूंगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के 6 खिलाड़ियों का एक साथ साई रायपुर में हुआ चयन, संघ सहित जिले व प्रदेश का बढ़ाया मान
गलत लेन में घुसी ट्रक की हाई बीम के चलते देवकली पुल की रेलिंग से टकराई बोलेरो, मां की मौत, बेटे, बहू, पोते व पोती की हालत गंभीर >>