गाजीपुर : जिले के 6 खिलाड़ियों का एक साथ साई रायपुर में हुआ चयन, संघ सहित जिले व प्रदेश का बढ़ाया मान
गाजीपुर। गाजीपुर तीरंदाजी संघ के 6 खिलाड़ियों ने अपना चयन रायपुर के भारतीय खेल प्राधिकरण यानी साई में कराकर पूरे जिले व संघ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। संघ के तहत चलने वाले अकादमी के खिलाड़ियों में बहादुरपुर निवासी निशांत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, फुल्ली निवासिनी खुशी श्रीवास्तव पुत्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, ढढनी निवासी अभिषेक पाल पुत्र कमलेश पाल, उसी गांव के उमेश पाल पुत्र गंगा पाल, अवती गांव निवासी कृष पांडेय पुत्र रामचंद्र पांडे व लोदीपुर निवासी आदित्य कुमार पुत्र संजय राम का चयन साई रायपुर में हुआ है। बता दें कि बीते 7 व 8 फरवरी को चयन के लिए ट्रॉयल्य हुए थे। जिसमें गाजीपुर तीरंदाजी संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था और उन सभी का चयन साई रायपुर में हो गया। साई में चयन के बाद अब उक्त सभी खिलाड़ियों को निःशुल्क रूप से प्रशिक्षण के साथ ही उनके रहने, भोजन आदि की व्यवस्था होगी। साथ ही निःशुल्क उपकरण भी मिलेंगे। उक्त खर्च व शिक्षण फीस भी साई वहन करेगा। इस सूचना के मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोग फोन करके परिजनों को बधाईयां दे रहे हैं। इसके पूर्व भी हेतिमपुर के खिलाड़ियों का चयन साई कोलकाता, साई बोलपुर, साई न्यू जलपाईगुड़ी, साई धार में हो चुका है। साथ ही पुणे के आर्मी ब्वॉयज हास्टल में भी जिले के खिलाड़ी अभ्यासरत हैं। खेलो इंडिया में भी 2 तीरंदाज चयनित होकर खेल चुके हैं। वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मुकेश सिंह, नंदू दुबे, सतीश दुबे, प्रमोद, संदीप, रोहित, अंजली, कालिंदी, प्रदीप, इमरान आदि ने बधाईयां दी हैं।