जखनियां : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सुबह हर चट्टी चौराहों पर होती रही चर्चा, स्टेशन पर आरपीएफ भी तैनात





जखनियां। मुख्तार अंसारी की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में फैलते देर नहीं लगी। मौत के बाबत विस्तृत जानकारी पाने के लिए देर रात तक लोग टीवी, मोबाइल आदि से चिपके रहे और उससे जानकारी लेते रहे। शुक्रवार की सुबह जितने लोग उतनी तरह की चर्चाएं चाय व पान की दुकानों पर होती रहीं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से ही भुडकुडा पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करने लगी थी और लोगों को क्षेत्र में धारा 144 लागू होने की जानकारी देकर भीड़ जुटाने से मना कर रही थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ मऊ के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। कोतवाल तारावती ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था है, अवकाश का दिन होने व बाजार में साप्ताहिक बंदी होने से पूरी तरह से शांति है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! तेजी से बदले जा रहे जर्जर हो चुके पोल व तार, बिना हेलमेट व सुरक्षा बेल्ट के काम कर रहे मजदूरों को देख अधिकारी ने दी चेतावनी
टोटो में फंसकर टूटा सैदपुर रेलवे क्रॉसिंग का उत्तरी गेट >>