खुशखबरी! तेजी से बदले जा रहे जर्जर हो चुके पोल व तार, बिना हेलमेट व सुरक्षा बेल्ट के काम कर रहे मजदूरों को देख अधिकारी ने दी चेतावनी





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने वाले तार व पोल काफी पुराने हो जाने के चलते जर्जर हो चुके हैं। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में जर्जर हो चुके पोल व तार बदलने की सराहनीय कवायद की है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में नए पोल व तार लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मोंटी कार्लो कंपनी को नियुक्त किया गया है। उसी के द्वारा पूरे क्षेत्र में पोल व पुराने तार बदले जा रहा है। लेकिन मौके पर कार्य कर रहे मजदूर नियमों का उल्लंघन करते हुए खतरनाक ढंग से बिना हेलमेट लगाए कार्य कर रहे थे। जिसके बाबत कंपनी के सुरक्षा अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने जांच की और बिना हेलमेट लगाए कार्य करते पाए जाने पर कर्मचारियों को चेतावनी दिया कि बिना हेलमेट व सुरक्षा बेल्ट लगाए काम न करें। अगर अगली बार लारपवाही मिली तो ऐसे लोगों से काम नहीं कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया कि पूरे कस्बे में जल्द ही तार बिछा दिए जाएंगे और आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : अपनी ही सगी नाबालिग बेटी संग 10 साल से दुष्कर्म कर रहा कलयुगी पिता गिरफ्तार, थू-थू कर रहे लोग
जखनियां : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सुबह हर चट्टी चौराहों पर होती रही चर्चा, स्टेशन पर आरपीएफ भी तैनात >>