केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगाया गया निःशुल्क शिविर, 75 वृद्धजनों के आंखों में लौटी रोशनी





सादात। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के तहत संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। समूह के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के निर्देश पर लगाए गए शिविर में गाजीपुर सहित आजमगढ़ व जौनपुर के कुल 75 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसके बाद अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उनके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करते हुए उनके लेंस प्रत्यारोपित किए गए। जिसके चलते सभी के आंखों की रोशनी पुनः लौट आई। बता दें कि डॉ. विजय यादव व जिला पंचायत सदस्य डॉ. वंदना यादव के सौजन्य से अब तक करीब 6650 लोगों के आंखों में रोशनी आ चुकी है। डॉ. विजय यादव ने कहा कि आंखों के ऑपरेशन का सबसे अनुकूल मौसम सर्दियों में होता है। इसलिए जब गर्मियां शुरू होने लगती हैं तो ये शिविर बंद कर दिया जाता है और सर्दियां आने पर फिर से शुरू हो जाता है। इस मौके पर सुधीर यादव, अमरनाथ, राजेश कुमार, सुशीला, सुदर्शन, शशिकांत, लक्ष्मी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 5 दिनों से लापता युवक की पोखरे में मिली लाश, हत्या की आशंका
नंदगंज : लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश के घर पुलिस ने की धारा 82 की कार्रवाई, पिटवाई गई डुगडुगी >>