श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य की सभी नेक इच्छाएं होती हैं पूर्ण, कल्पवृक्ष के समान है कथा - गणेश त्रिपाठी





करंडा। क्षेत्र के कुचौरा में 6 मार्च से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में भारी भीड़ उमड़ी। वाराणसी से आए कथावाचक गणेश त्रिपाठी ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य की सभी नेक इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यह एक कल्पवृक्ष के सामान है। कहा कि भागवत कथा ही साक्षात श्री कृष्ण हैं और जो श्री कृष्ण हैं वहीं साक्षात भागवत हैं। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने पाण्डवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण की कृपा को बहुत सुंदर ढंग से वर्णित किया। आयोजक बृजेश दूबे ने बताया कि 13 मार्च तक कथा चलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने मारकंडेय महादेव धाम में लगाया चिकित्सा शिविर, कई जिलों से पहुंचे 1 हजार लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार
महाशिवरात्रि के अगले दिन शिव मंदिर में हुआ वृहद भंडारा, उमड़े श्रद्धालु >>