जखनियां कस्बे में सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे लोग, कभी नहीं आती है कूड़ा उठाने वाली गाड़ी
जखनियां। स्थानीय कस्बे के निवासियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना क्षेत्र की बड़ी समस्या बन गई है। कस्बा क्षेत्र में कचरा फेंकने के लिए कोई जगह न होने से लोग घर का कचरा सड़कों पर ही फेंक दे रहे हैं। सड़क किनारे पसरा ये कचरा बरसाती पानी में भीग जाने से सड़कर उसमें से दुर्गंध निकलनी शुरू हो गई है। बाजार के लोग अपने घरों के कचरे, कागज, प्लास्टिक, सब्जी मंडी के लोग बची हुई सब्जियां आदि को रेलवे की खाली जमीन में फेंक देते हैं। परंतु रेलवे की जमीन से दूर रहने वाले लोग कचरे को सड़क पर ही फेंक दे रहे हैं। शासन द्वारा साफ सफाई के लिए जगह-जगह डस्टबिन लगवाने के आदेश के बावजूद कस्बे में डस्टबिन नहीं लग सका। इसके अलावा यहां कचरा उठाने वाली गाड़ी भी नहीं चलती है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में कूडा उठाने के लिए ई-रिक्शा खरीदने व जगह-जगह डस्टबिन लगाने का आदेश शासन से आया है। घरों के निकले कूडे़ कचरे को खाली व सार्वजनिक जमीन पर सूखे व गीले कचरे के रूप में अलग-अलग फिंकवाया जाएगा।