नंदगंज के शहीद स्मारक इंका में दोनों पालियों में 22 ने छोड़ी परीक्षा, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
नंदगंज। यूपी पुलिस की परीक्षा के लिए केंद्र बने नंदगंज के शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। केंद्र पर कुल 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 व दूसरे पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक हुई। सुबह की पाली में 384 में 372 परीक्षार्थी आये और 12 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 384 में से 374 रहे और 10 ने परीक्षा छोड़ दी। थानाध्यक्ष पीके सिंह की अगुवाई में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी को सीसीटीवी की निगरानी के लिए तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्र के आसपास बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के वाहन व्यवस्थित खड़े देखे गए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रथम पाली में डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम एसपी ने महुआबाग के आदर्श इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व जंगीपुर के शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज में स्थलीय निरीक्षण किया।