अमलधारी यादव हत्याकांड : शोक जताने के लिए अखिलेश यादव ने भेजी 6 सदस्यीय टीम, विधानसभा में गूंज सकता है मामला
नंदगंज। क्षेत्र के अतरसुआ निवासी सपा नेता अमलधारी यादव की गोली मारकर हत्या के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर 6 सदस्यीय टीम पहुंची और परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। कहा कि सपा उनके साथ हर वक्त खड़ी है। टीम में पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव, काशीनाथ यादव, राजेश कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, तहसीन अहमद व विजय लाल यादव शामिल थे। उनके साथ काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मृतक के घर शोक जताने गए थे। काशीनाथ यादव ने कहा कि स्व. अमलधारी सपा के एक कर्मठ और जुझारू सिपाही थे और उनकी हत्या से पार्टी सहित समाज को भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। कहा कि उनकी मौत से सपा में बेहद शोक है। कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सपा प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिलकर मामले को उठाएगी और मांग करेगी और विधानसभा में भी उनकी हत्या का मामला उठाया जाएगा। कहा कि सपा मुखिया ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए दुःख जताया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव खेदन सिंह यादव, देवेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव, अरविंद यादव, नीतीश खरवार, समीर सिंह, विजय, पप्पू सिंह आदि रहे।