आयुष्मान योजना के दायरे में आईं आंगनबाड़ी व आशाएं, कहा - हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं पर भी पीएम की नजर, यानी तरक्की की राह पर है देश





गाजीपुर। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के हर लाभार्थी को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज कराने का प्रावधान है। लेकिन अब तक इस योजना के दायरे से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा कार्यकत्रियों को बाहर रखा गया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने नए बजट के साथ ही उन्हें भी इसका पात्र घोषित करते हुए उन्हें भी दायरे में ला दिया है। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए इस योजना में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी इसका लाभ देने का ऐलान किया। इसके बाद से ही इनमें खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि हमें जो मानदेय मिलता है, उसमें हमें परिवार चलाने में काफी परेशानियां होती हैं। ऐसे में परिवार के किसी सदस्य की बीमारी पर उनका इलाज कराना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। लेकिन अब इस योजना का लाभ मिलने से गाजीपुर में चलने वाले 4127 आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी खुश हैं। सदर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा कुशवाहा, बीना राय, पचोखर की राजमति गुप्ता आदि ने इस योजना का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री हम जैसे छोटे से कार्यकर्ता के बारे में सोचने लगे तो ये समझ लेना चाहिए कि उनकी नजर में देश का हर वर्ग है और देश तरक्की की राह पर है। हम जैसे लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या इलाज के लिए रूपया जुटाना होता है। लेकिन अब इस योजना का लाभ मिलने से हमारे परिवार को काफी राहत मिलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 900 मीटर लंबे सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर किया गया शिलान्यास
पीजी कॉलेज में 500 प्रशिक्षुओं में बांटा गया स्मार्टफोन, स्मार्टफोन के प्रयोग से पढ़ाई में स्मार्ट बनने की अपील >>