पीजी कॉलेज में 500 प्रशिक्षुओं में बांटा गया स्मार्टफोन, स्मार्टफोन के प्रयोग से पढ़ाई में स्मार्ट बनने की अपील





गाजीपुर। क्षेत्र के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कला संकाय के तृतीय वर्ष के कुल 500 प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। प्राचार्य ने कहा कि स्मार्टफोन से प्रशिक्षुओं को पढ़-लिखकर पढ़ाई व ज्ञान के क्षेत्र में स्मार्ट बनना चाहिए। कहा कि युवाओं को केंद्रित विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सभी प्रशिक्षुओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जा रहा है। सूचना क्रान्ति के इस युग में युवाओं को स्मार्टफोन का उपयोग पठन-पाठन को सुगम बनाने के लिए करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. डॉ. एसडी सिंह परिहार, नोडल व प्रोफेसर डॉ. एसएन सिंह, डॉ रामदुलारे, डॉ योगेश कुमार, डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ रवि शंकर वर्मा, डॉ रवि शेखर सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ सुधीर कुमार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आयुष्मान योजना के दायरे में आईं आंगनबाड़ी व आशाएं, कहा - हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं पर भी पीएम की नजर, यानी तरक्की की राह पर है देश
तेज रफ्तार चार पहिया से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल >>