एनजीओ व स्वयं सहायता समूहों के सम्मान के लिए भाजपा ने किया शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन
गाजीपुर। भाजपा के जिला कार्यालय पर स्वयं सहायता समूह व मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों का सम्मान कार्यक्रम ‘शक्ति वंदन अभियान’ के जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं की उन्नति और प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सहायता समूह एवं गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से बहु आयाम स्थापित किए हैं। जिसके माध्यम से महिलाओं को शक्तिशाली बनाया जा रहा है। कहा कि ये नारी शक्ति के लिए आशा की एक किरण है, जिसके जरिए बहुत सी महिलाएं अब तक लखपति बन चुकी हैं। उन्होंने आगामी विभिन्न कार्यक्रमों के बाबत वृत्त लिया और कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रियता से जुटने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यशाला विषय रखते हुए कहा कि भाजपा सदैव से महिलाओं के सर्वांगीण विकास और सम्मान के लिए प्रयासरत रही है और समय-समय पर उनके लिए बड़े निर्णय भी लिया है। एंटी तीन तलाक कानून और नारी शक्ति वंदन कानून महिलाओं के सामाजिक समृद्धि के प्रति बहुत बड़ा काम है, जिससे समाज में महिलाओं के स्थापना में सहयोग का अतुलनीय प्रयास है। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, संयोजक कृष्णबिहारी राय, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, शिवपूजन राम, संतोष यादव, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, साधना राय, रमेश सिंह पप्पू, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, शशिकान्त शर्मा, राजेश राजभर, मयंक जायसवाल, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, ओमप्रकाश राम आदि रहे। संचालन ओमप्रकाश राय ने किया।