हमें भूखों मारना चाहती है सरकार, दवा की ऑनलाइन बिक्री बंद करने का किया आह्वान
जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को दवा व्यवसायियों ने बैठक की। इस दौरान सरकार द्वारा ऑनलाइन तरीके से दवा बिक्री करने का विरोध किया गया।
अध्यक्षता करते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि यह दवा व्यवसायियों के ऊपर काला कानून बनाकर थोपा जा रहा है। सरकार के इस कानून से फुटकर दवा के दुकानदारों के सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा हो जाएगी। कहा कि अभी तक तो फार्मासिस्ट के माध्यम से ही दुकानों पर मौजूद रहकर दवा बिक्री की व्यवस्था चल रही थी लेकिन अब शासन द्वारा दवा की ऑनलाइन बिक्री को शुरू कर देने के बाद हमारे सामने भूखों मरने की स्थिति आ जाएगी। इस मौके पर अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, संजय सिंह, संजीव त्रिपाठी, लालू यादव, राजमणि यादव आदि मौजूद थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज